Nrega Jharkhand Job Card List 2025- नरेगा झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट: झारखंड राज्य में सरकार द्वारा नरेगा/मनरेगा योजना शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा ग्रामीण अकुशल नागरिकों को 100 दोनों का रोज़गार दिया जाएगा। जॉब कार्ड योजना के तहत परिवार के पंजीकरण के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

अगर आपने नरेगा जॉब कार्ड झारखंड के लिए आवेदन कर दिया है, तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से अपने घर बैठे ही इंटरनेट की मदद से Nrega Jharkhand Job Card List चेक कर सकतें हैं।

नरेगा झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें 

  • नरेगा झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद मेनू में आप Key Features के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
Nrega Jharkhand Job Card List nrega.nic.in
  • होम पेज पर आप Key Features के ऊपर क्लिक करने के बाद स्क्रॉल करके अब ड्राप डाउन मेनू में Reports पर क्लिक करें।
  • इसके बाद State के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Nrega Jharkhand Job Card List Salect State
  • अब नए पेज पर Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक कर दें।
Panchayats GP/PS/ZP Login
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको 3 विकल्प देखने को मिलेंगे, यहाँ आप Gram Panchayats विकल्प का चुनाव करें।
Gram Panchayats
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा. जहां आप Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करें।
Generate Reports
  • अब आपके सामने देश के सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी।
  • यहाँ आप झारखण्ड राज्य का चुनाव करें।
नरेगा झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट राज्य
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा,जिसमे पंचायत का नाम, ब्लॉक, जिला, वित्तीय वर्ष जानकरियां दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
पंचायत का नाम, ब्लॉक, जिला,  वित्तीय वर्ष
  • अब Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जहां आपको कुल 6 विकल्प दिखेंगे।
  • R1. Job Card / Registration
  • R2. Irregularities / Analysis
  • R3. Demand, Allocation & Musteroll
  • R4. Work
  • R5. Registers
  • R6. IPPE
  • इन 6 विकल्पों के तहत आप अपने ग्राम पंचायत के नरेगा योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Nrega Jharkhand Job Card List को चेक करने के लिए R1. Job Card / Registration सेक्शन में स्थित Job card/Employment Register ऑप्शन पर क्लिक करे।

Job card/Employment Register

इस प्रकार आप Nrega Jharkhand Job Card List में अपना नाम चेक कर सकते है।

Nrega Jharkhand Job Card List में लाभार्थियों का नाम अलग-अलंग रंगों में दर्ज हो सकता है।

Green                                        Job Card With Photograph And Employment availed
GrayJob Card With Photograph and no Employment availed
Sun Flower                                   Job Card Without Photograph and Employment availed
Red                                           Job Card Without Photograph and no Employment availed

झारखंड नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

अगर आप झारखंड नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं और काम पाना शुरू करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए झारखंड नरेगा जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और OTP की सहायता से लॉग इन कर लें।
  • होमपेज पर जाकर अब ऊपर आपको सर्च बार दिखेगा, इसमें आप MGNREGA लिखकर सर्च करें।
  • आपके सामने MGNREGA सेवा का विकल्प खुल कर आ जाएगा, अब आप इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने MGNREGA Service Portal का पेज खुल जाएगा।
  • Step 5: इस पेज पर आपको, Apply for Job Card, Download Job Card, Track Job Card Status जैसे विकल्प देखने को मिलेंगे।
  • यहाँ Apply for Job Card के विकल्प पर क्लिक करके, General Details और Applicant Details को भरकर झारखंड नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड नरेगा जॉब कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  • मनरेगा के तहत जारी जॉब कार्ड का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक सबसे पहले अपने करीबी स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय में जाए।
  • इसके बाद झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म को प्राप्त करे।
नरेगा झारखंड जॉब कार्ड आवेदन फार्म
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी ज़रूरी जानकारी को सही सही दर्ज करे।
  • इसके बाद फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज को अटैच करे।
  • अब आवेदक अपना फॉर्म और दस्तावेज को कार्यालय में जमा करे।
  • अधिकारिओ द्वारा सत्यापन के बाद आवेदक का नाम झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया जाता है।

झारखंड नरेगा जॉब कार्ड ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड, बिजली या पानी का बिल
  • पासपोर्ट साइज की हाल की फोटो
  • बैंक खाता संख्या, IFSC कोड
  • परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोस्टेट
  •  मोबाइल नंबर

Jharkhand Nrega Job Card List जिलेवार

Bokaro – बोकारोChatra – चतराDeoghar – देवघर
Dhanbad – धनबादDumka – दुमकाGiridih – गिरिडीह
Godda – गोड्डाHazaribagh – हज़ारीबागKhunti – खूंटी
Gumla – गुमलाJamtara – जामताड़ाKoderma – कोडरमा
Latehar – लातेहारLohardaga – लोहरदगाPakur – पाकुड़
Palamu – पलामूSahibganj – साहिबगंजSimdega – सिमडेगा
Ramgarh – रामगढ़Ramgarh – रामगढ़East Singhbhum – पूर्वी सिंहभूम
Ranchi – रांचीWest Singhbhum – पश्चिमी सिंहभूमJharia – झरिया
Basantpur – बसंतरपुरMadhupur – मधुपुरSeraikela-Kharsawan – सरायकेला-खरसावन

Contact Details

  • Address:- Krishi Bhavan, Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110001 INDIA
  • E-Mail:- jsit-mord@nic.in
  • Phone:- 011-23384707

Important Link

View daily attendanceClick Here
StateClick Here
LoginClick Here

नरेगा जॉब कार्ड क्या है?

नरेगा जॉब कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA) के तहत पंजीकृत नागरिको का जारी किया जाता है।

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता क्या है?

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के स्थायी निवासी पात्र होते हैं।
 

नरेगा जॉब कार्ड धारकों को भुगतान कैसे किया जाता है?

नरेगा जॉब कार्ड धारकों का भुगतान उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

Leave a Comment