Nrega Job Card Apply Online: यदि आप मनरेगा के तहत काम कर रहे हैं, तब आपके पास Nrega Job Card का होना अनिवार्य है। यदि आपके पास मनरेगा जॉब कार्ड नहीं होगा जब तक Nrega Job के तहत आपको कार्य नहीं दिया जाएगा। काम के वक्त भी आपके पास नरेगा जॉब कार्ड का होना अनिवार्य है। क्योंकि इस कार्ड में ही, आप से संबंधित सभी जानकारी दी गयी है। इस लेख में हमने आपको से संबंधित सभी जानकारी दी है, हमारा आपसे अनुरोध है कि हमारे इस NREGA Job Card लेख को पूरा अंत तक पढ़े और इस Job Card से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करे।
Eligibility criteria of Nrega Job Card Apply
- इच्छुक आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- इच्छुक आवेदक को ग्रामीण निवासी होना अनिवार्य है।
Required documents of Nrega Job Card Apply
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र
- आवेदक का किसी भी एस.सी. / एस.टी. /इंदिरा आवास योजना (आई.ए.वाई.) /भूमि सुधार (एल.आर.) का लाभ ले रहा है अथवा नहीं इसका विवरण लिखित रूप में होना अनिवार्य है।
NREGA Job Card Online Apply कैसे करे
- सबसे पहले आपको Umang की आधिकारिक वेबसाइट पर www.web.umang.gov.in जाना होगा, अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायगा।
- होमपेज पर आपको सबसे पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करना होगा, लॉगिन करने के बाद सर्च बॉक्स में MGNREGA सर्च करना होगा।
- उसके बाद Recently Used Services वाले अनुभाग में MGNREGA विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने तीन विकल्प Apply For Job Card, Download Job Card, Track Job Card Status में से आप को इस विकल्प “Apply For Job Card” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको पिता या पति का नाम, पूरा, पता , राज्य का नाम ,ब्लॉक ,पंचायत ,सोशल कैटेगरी या जाति का चयन ,परिवार के मुखिया का नाम, राशन कार्ड नंबर से संबंधित सारी जानकारी भर “Next” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमें आपको नाम, लिंग, उम्र, डिसएबिलिटी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर सभी मांगी गयी जानकारी देनी होगी।
- दी गयी सभी जानकारी को दर्ज कर “Apply For Job Card” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा, अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन संख्या या रसीद या रिफ्रेंस नंबर आ जाएगा।
- अब आपको जॉब कार्ड बनने के बाद कार्ड नंबर दिया जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
यदि आप NREGA जॉब कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तब आपको अपने ग्राम पंचायत में जाना होगा वहां आपको अपने परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के नाम, उम्र और पता दर्ज कर आवेदनकर्ता को अपने गांव की ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। यह आवेदन मौखिक तथा लिखित रूप में बदला भी जा सकता है। इसके बाद संबंधित ग्राम पंचायत को आवेदन की जांच कर सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन वैध है या नहीं। इसके बाद आवेदन जमा करने के बाद ग्राम पंचायत को 15 दिनों के भीतर जॉब कार्ड जारी करना अनिवार्य होता है।अब इस NREGA Job Card में परिवार के वयस्क सदस्यों की जानकारी और फोटो शामिल होती है। इस तरह सत्यापन कर आपको NREGA Job Card में आवेदन हो जायगा।
NREGA Job Card Status
- सबसे पहले आपको Umang की आधिकारिक वेबसाइट पर https://web.umang.gov.in जाना होगा, अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायगा।
- होमपेज पर आपको Track Job Card Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नए पेज खुल जायेगा, इसमें “Refrence Number” को दर्ज करके नीचे स्थित “Track” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने “Track Job Card Status” से संबंधित जानकारी आ जाएगी।
NREGA Job Card Download
- सबसे पहले आपको Umang की आधिकारिक वेबसाइट पर https://web.umang.gov.in जाना होगा, अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायगा।
- होमपेज पर आपको Download Using के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको “Download Using” पर क्लिक कर Refrence Number या Job Card Number पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपने जिस भी चीज का चुनाव किया है, उस नंबर को दर्ज करके “Download” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करके आपका NREGA Job Card डाउनलोड कर सकते हैं।