NREGA Punjab Job Card 2025: सरकार द्वारा देश भर में अलग-अलग राज्यों में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, इसमें से एक महात्मा गांधी नरेगा योजना है। जिसे National Rural Employment Guarantee Act (NREGA) के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिको को लाभ मिलता है, इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ग्रामीण परिवारों को एक साल में 100 दिन का गरंटी रोज़गार दिया जाता है।
यदि आप पंजाब राज्य के निवासी हे, और आप NREGA Punjab Job Card Download, Status और List में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको NREGA Punjab Job Card के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसकी सहायता से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट, स्थिति और डाउनलोड कर सकते हैं।

पंजाब नरेगा जॉब कार्ड क्या है?
नरेगा जॉब कार्ड महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) योजना के तहत आवेदन करने वाले नागरिकों को दिया जाने वाला एक दस्तावेज है। इस जॉब कार्ड में चयनित लाभार्थी की पूरी जानकारी दर्ज होती है जैसे व्यक्ति का नाम, नरेगा रजिस्ट्रेशन नंबर, परिवार के सदस्यों का विवरण आदि।
नरेगा योजना के तहत गरीब और बेरोजगार ग्रामीण परिवारों को एक साल में 100 दिनों का गारंटी रोजगार मिलता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारी को कम करना और लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करना है।
NREGA Punjab Job Card Overview
Article info | NREGA Punjab Job Card 2025 |
योजना का नाम | महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार |
उद्देश्य | नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड, स्थिति और लिस्ट में नाम चेक करने की ऑनलाइन सुविधा |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के श्रमिक |
वर्ष | 2025 |
राज्य | पंजाब |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://nrega.nic.in/ |
पंजाब नरेगा जॉब कार्ड का उद्देश्य
NREGA Punjab Job Card जारी करने का मुख्य उद्देश्य पंजाब राज्य के उन सभी नागरिकों को यह सूचित करना है, कि उनका नाम सरकार द्वारा जारी की गई नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट में में शामिल किया गया है, या नहीं। यदि पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट में श्रमिक का नाम शामिल किया गया होगा, तो सरकार द्वारा उस नागरिक को नरेगा योजना के अंतर्गत एक साल के लिए 100 दिनों का गारंटी रोज़गार दिया जाएगा।
पंजाब नरेगा जॉब कार्ड के लाभ
- नरेगा योजना के तहत सरकार द्वारा पात्र ग्रामीण श्रमिक को 1 साल में 100 दिन का गारंटीकृत रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
- इस योजना के तहत नामांकित व्यक्ति को यदि किसी कारणवश में रोजगार नहीं मिलता तो उस व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है
- नरेगा योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।
- यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।
NREGA Punjab Job Card List/Download |नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट/डाउनलोड
अगर आप NREGA Punjab Job Card List मैं अपना नाम देखना चाहते है, तो निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट मैं अपना नाम देख सकते सकते हैं:
- सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in/ पर जाना होगा।
- अब होमपेज पर Login मेनू के लिंक पर क्लिक करे

- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ड्राप डाउन मेनू लिस्ट जाएगी जिसमे आप Quick Access के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नए पेज पर 6 विकल्प दिखाई देंगे
- इनमे से आप Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करे।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहां आपको दिए गए 3 विकल्प में से Gram Panchayats के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- अब नए पेज पर आप Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करें।

- ऐसा करते ही आपके सामने सभी राज्यों की सूची खुलकर आ जाएगी, आप अपने राज्य यानि की पंजाब का चयन करें।

- इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आ जाएगा जहां पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे –
- राज्य का नाम
- वित्तीय वर्ष
- जिला
- ब्लॉक
- पंचायत का नाम
- सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद निचे दिए Proceed बटन पर क्लिक करें।

- अब आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत रिपोर्ट पेज खुल कर आ जाएगा, यहां आप R.1 Job Card/Registration विकल्प के अंदर दिए Job Card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके सामने NREGA Punjab Job Card List खुल जाएगी,
- जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके आप नरेगा पंजाब जॉब कार्ड डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।
Punjab Nrega Job Card Status Check Online
- आवेदक सर्वप्रथम अपने डिवाइस में उमंग एप या उमंग वेबसाइट ओपन करे और पोर्टल में विजिट करे।
- आवेदक मोबाइल नंबर और OTP की सहयता से उमंग अप्प या वेबसाइट में लॉगिन करे।
- यदि रजिस्ट्रेशन नहीं हे, तो सिगनुप के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप सर्च बार में MGNREGA लिख कर सर्च करें, और मनरेगा सेवा पर क्लिक करे।
- अब स्क्रीन पर MGNREGA का पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको नरेगा से संबंधित कुछ विकल्प दिखेंगे।
- स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शन में से आप Track Job Card Status के विकल्प पर क्लिक करे।

- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आप अपना Reference Number दर्ज करे।
- यदि आपको अपना रेफरेंस नंबर नहीं पता तो आप अपने नरेगा कार्यालय में जाकर अपना रेफरेंस नंबर पता कर सकते है।
- रेफरेंस नंबर को दर्ज करने के बाद आप Track के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके Job Card Status आ जाएगा।
NREGA Punjab Job Card District-Wise
Amritsar (अमृतसर) | Barnala (बरनाला) |
Bathinda (बठिंडा) | Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब) |
Ferozepur (फिरोजपुर) | Gurdaspur (गुरदासपुर) |
Hoshiarpur (होशियारपुर) | Jalandhar (जालंधर) |
Kapurthala (कपूरथला) | Ludhiana (लुधियाना) |
Mansa (मानसा) | Moga (मोगा) |
Muktsar (मुक्तसर) | Nawanshahr (नवांशहर) |
Pathankot (पठानकोट) | Patiala (पटियाला) |
Sahibzada Ajit Singh Nagar (Mohali) (साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)) | Rupnagar (रूपनगर) |
Sangrur (संगरूर) | Tarn Taran (तरन तारण) |
Job Card List Related Post
- छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
- नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट
- यूपी जॉब कार्ड लिस्ट
- नरेगा जॉब कार्ड झारखंड
- नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट
- नरेगा कर्नाटक जॉब कार्ड लिस्ट
Contact Details For NREGA Punjab Job Card
- हेल्पलाइन :- 011-23384707