NREGA Job Card Registration 2025: मनरेगा डाउनलोड, स्टेटस चेक कैसे करे

NREGA Job Card Registration 2025: नरेगा जॉब कार्ड महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत जारी किया जाता है। मनरेगा के तहत अपने ग्राम पंचायत में कार्य करने के लिए नागरिक के पास नरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य है, क्योंकि इसी जॉब कार्ड पर श्रमिक द्वारा किए गए सारे कार्यों की जानकारी होती है। यदि किसी व्यक्ति के पास जॉब कार्ड नहीं है, तो उस व्यक्ति को नरेगा में कार्य नहीं मिलेगा।

यदि परिवार में किसी के पास भी जॉब कार्ड है, और आपका नाम उसमें दर्ज किया गया है, तो आप मनरेगा में काम में सकते हैं। इस लेख में NREGA Job Card Registration के बारे मे सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है जैसे जॉब कार्ड के लिए मनरेगा रजिस्ट्रेशन, मनरेगा डाउनलोड, मनरेगा स्टेटस, पात्रता मापदंड, लाभ, आवश्यक दस्तावेज़ आदि। 

NREGA Job Card Registration

NREGA Job Card Registration 2025

नरेगा जॉब कार्ड महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को दिया जाता है। इस कार्ड के जरिए ग्रामीण परिवारों को हर साल 100 दिनों का गारंटी रोजगार मिलता है। इस कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य गांवों में रह रहे लोगों को काम करने और अपने परिवारों का भरण-पोषण करने में सक्षम बनाना है।

NREGA Job Card Registration का मुख्य उद्देश्य कम आय वाले परिवारों के लोगों को काम करने और अपने परिवारों का सुखी जीवन यापन करने में सक्षम बनाना है। जॉब कार्ड होने से काम और मजदूरी का रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है, और श्रमिक का भुगतान सीधे बैंक खाते में आता है। इससे ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी कम होती है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

यह भी पढ़े :- नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट

यह भी पढ़े :- NREGA Attendance 

यह भी पढ़े :- NREGA MIS Report 

यह भी पढ़े :- MGNREGA Wage Rate

Key Highlights of NREGA Job Card Registration Online 2025

Article infoNREGA Job Card Registration
योजना का नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA)
शुरू की गईभारत केंद्र सरकार द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभग्रामीण समुदाय को नौकरियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अवसर प्रदान करना
लाभार्थीभारत के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड के लाभ | Benefits of NREGA Job Card Registration

  • नरेगा जॉब कार्ड से ग्रामीण परिवारों को 100 दिनों का गारंटी रोजगार मिलता है, जिससे उनकी आय बनी रहती है।
  • यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाती है, जिससे गांव के लोगों को अपने घर के आस पास आसानी से काम मिल जाता हैं।
  • मजदूरों को उनके 100 दिन काम करने के बाद सरकार से पैसा मिलता है, और यह सीधे उनके बैंक खाते में भेज दिया जाता है।
  • इस जॉब कार्ड पर श्रमिक द्वारा किए गए सारे कार्यों की प्रविष्टि होती है। जॉब कार्ड होने से काम और मजदूरी का रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है।
  • मनरेगा जॉब कार्ड पहचान प्रमाण के रूप में भी काम आता है।

पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria for NREGA Job Card Registration

  • आवेदक ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक को श्रम विभाग द्वारा आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। 

आवश्यक दस्तावेज़ | Required Documents 

  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक के घर के समस्त नरेगा जॉब कार्ड आवेदकों के नाम, आयु एवं लिंग
  • पहचान प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार, पैन)
  • ग्राम का नाम, ग्राम पंचायत, प्रखंड

नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | How to NREGA Job Card Apply Online

यदि आप NREGA Job Card Registration Online करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: 

  • चरण 1: सबसे पहले आप Umang की आधिकारिक वेबसाइट web.umang.gov.in पर जाए या Umang App खोलें।
NREGA Job Card Registration
NREGA Job Card Registration
  • चरण 2: यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन करें फिर लॉगिन करें और अगर आप पहले से रजिस्टर्ड है, तो अपने मोबाइल नंबर या MPin या ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
Register Here
Register Here
  • चरण 3: लॉगिन करने के बाद उपर दिए गए सर्च बॉक्स में MGNREGA सर्च करें या फिर Recently Used Services वाले अनुभाग में आकर MGNREGA पर क्लिक करें।
  • चरण 4: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा यहां आप “Apply For Job Card” पर क्लिक कर दें।
apply for job card
Apply for Job Card
  • चरण 5: अब आवेदन फॉर्म को “General Details” दर्ज करे और “Next” बटन पर क्लिक कर दें।
Fill Details
  • चरण 6: ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल कर आ जाएगा, इसमें “Applicant Details” से संबंधित जानकारी भरे जैसे नाम, लिंग, आयु, डिसएबिलिटी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, फिर अपलोड में जाकर अपनी एक फोटो ऑनलाइन अपलोड करें। 
click apply job card option
  • चरण 7: अंत में अपनी आवेदन प्रकिया को पूरा करने के लिए “Apply For Job Card” पर क्लिक करें।
  • चरण 8: इस तरह आप आसानी से अपना NREGA Job Card Registration कर सकते हैं, और आपके सामने रजिस्ट्रेशन संख्या या रसीद या रिफ्रेंस नंबर आ जाएगा। जॉब कार्ड बनने के बाद आपको नरेगा जॉब कार्ड नंबर दिया जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें | How to Check NREGA Job Card Status

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद इसके स्टेटस को ट्रैक करने की प्रक्रिया बेहद आसान है, इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  • चरण 1: सबसे पहले आप Umang App खोलें या Umang की आधिकारिक वेबसाइट web.umang.gov.in/ पर जाए।
job card status
  • चरण 2: यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें और अगर आप रजिस्टर्ड है तो अपने मोबाइल नंबर या MPin या ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
Login
  • चरण 3: लॉगिन करने के बाद उपर दिए गए सर्च बॉक्स में MGNREGA सर्च करें या फिर Recently Used Services वाले अनुभाग में आकर MGNREGA पर क्लिक करें।
  • चरण 4: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा यहां आप “Track Job Card Status” पर क्लिक करें।
  • चरण 5: ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, इसमें आप “Reference Number” को दर्ज करें।
Tract Job Card
  • चरण 6: अंत में अपनी प्रकिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए “Track” बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 7: इस तरह आप “Track Job Card Status” से संबंधित जानकारी आसानी से देख सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download NREGA Job Card 

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें: 

  • चरण 1: सबसे पहले आप Umang App खोलें या Umang की आधिकारिक वेबसाइट web.umang.gov.in पर जाए।
  • चरण 2: यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें और अगर आप रजिस्टर्ड है तो अपने मोबाइल नंबर या MPin या ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
  • चरण 3: लॉगिन करने के बाद उपर दिए गए सर्च बॉक्स में MGNREGA सर्च करें या फिर Recently Used Services वाले अनुभाग में आकर MGNREGA पर क्लिक करें।
  • चरण 4: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा यहां आप “Download Job Card” पर क्लिक करें।
  • चरण 5: अब एक नए पेज पर  “Download Using” पर क्लिक करके Reference Number या Job Card Number पर क्लिक करें।
  • चरण 6: अंत में आपने जिस भी चीज का चुनाव किया है, उस नंबर को दर्ज करें और नीचे दिए गए “Download” बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 7: इस तरह आप आसानी से अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. क्या NREGA Job Card Registration ऑनलाइन किया जा सकता है?

A. जी, हां आप जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन NREGA Job Card Registration कर सकते है |

Q. NREGA Job Card Registration के लिए कितना शुल्क लगता है?

A. NREGA Job Card Registration करने में कोई शुल्क नहीं लगता है |

Leave a Comment