NREGA MIS Report 2025 – इस तरह चेक करें

MGNREGA योजना में NREGA MIS Report की एक अहम भूमिका है | नरेगा योजना की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने MIS Report का प्रावधान किया है | NREGA MIS Report के माध्यम से पारदर्शिता में भड़त होती है | और साथ ही भ्रष्टाचार कम करने में भी मदद मिलती है | जिससे सरकारी अधिकारी और नरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों के बीच में विश्वास बना रहता है |

NREGA MIS Report
NREGA MIS Report

MGNREGA महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जीवन यापन करने वाले श्रमिकों को रोजगार देना है | इस योजना के माध्यम से हर ग्रामीण परिवार को वित्तीय वर्ष कम से कम 100 दिनो को रोजगार दिया जाता है |

MIS Report कैसे चेक करें?

MIS का पूरा नाम Management Information System होता है | अगर आप रिपोर्ट को चेक करना चाहते हैं | तो इसके लिए आप नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करे |

  • NREGA MIS Report चेक करने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक www.nrega.nic.in वेबसाइट पर विजिट करे
  • नरेगा वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Reports” का बटन दिखाई देगा आपको रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा |
MIS Report
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर captcha code दिखाई देगा उसको भरकर verify के बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जिसमें आपका निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी |
    • Financial Year
    • State
  • इसके बाद आपके सामने NREGA MIS Report का पेज खुल जाएगा |

जिसको 32 अनुभाग में बांटा गया है ताकि आप अपनी मनचाही रिपोर्ट पर क्लिक करके उसको देख सके |

MGNREGA MIS Report

उदाहरण के लिए अगर आप अपनी Financial Statement की रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो नीचे लिखे निम्नलिखित स्टेट को फॉलो करके देख सकते हैं

  • आपका सबसे पहले R7. Financial Progress अनुभाग में जाना होगा |
  • इसके बाद इस अनुभाग में स्तिथ Financial Statement के विकल्प का चयन करना होगा |
Fiancial Statement

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने सारी जानकारी प्रकट हो जाएगी | आप चाहे तो NREGA MIS Report को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इसके अलावा स्क्रीनशॉट लेकर भी डाउनलोड कर सकते हैं तथा तथा प्रिंट भी कर सकते हैं

NREGA MIS के उदेश्य

  • योजना से जुड़े तथ्य उपलब्ध करती है |
  • सक्रिय रूप से आंकड़े साझा करती है |
  • सभी लेनदेन का वास्तविक समय में रिकॉर्ड उपलब्ध करती है |
  • काम के अनुरोध से लेकर भुगतान तक सब कुछ ऑनलाइन प्रदान करती है |
  • ऑनलाइन विस्तृत रिकॉर्ड को उपलब्ध कराती है |
  • कोई भी नागरिक योजना प्रदर्शित कर सकता है |

मुख्य सेवाए

  • जॉब कार्ड प्रबंधक : प्रक्रिया कार्ड का निर्माण और नियंत्रण करना |
  • पारदर्शित निगरानी : कार्य और कर्मचारियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना |
  • वित्तीय प्रबंधक : नरेगा बजट का प्रबंध करना |
  • शिकायत प्रबंधन : श्रमिकों से जुड़े शिकायत का समाधान करना |
  • श्रमिकों की उपस्थिति रिपोर्ट : श्रमिकों को देने की उपस्थिति की जानकारी प्रदान करना |
  • कार्य आंवटन : श्रमिकों को काम सोपना |

NREGA MIS Report State-wise

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Assam (असम)Bihar (बिहार)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Goa (गोवा)
Gujarat (गुजरात)Haryana (हरियाणा)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Jharkhand (झारखंड)
Karnataka (कर्नाटक)Kerala (केरल)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Maharashtra (महाराष्ट्र)
Manipur (मणिपुर)Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)Nagaland (नागालैंड)
Odisha (ओडिशा)Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)Tamil Nadu (तमिलनाडु)
Sikkim (सिक्किम)Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Uttarakhand (उत्तराखंड)West Bengal (पश्चिम बंगाल)

Leave a Comment