NREGA Punjab Job Card List 2025- नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे

NREGA Punjab Job Card List: नरेगा जॉब कार्ड महात्मा गाँधी राष्टीय ग्रामीण गारंटी (MGNREGA) रोज़गार के तहत जारी किया जाता है जॉब कार्ड की सहायता से आवेदक आसानी से 100 दिन तक काम कर सकता है | तथा इस काम करने की दिहाड़ी नागरिक को उसके बैंक खाते में दी जाती है | नरेगा जॉब कार्ड मज़दूरी करने वाले नागरिको के लिए बहुत ही ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है | 

यदि आपको पंजाब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जांचनी है | तो आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़े हमने इस आर्टिकल में विस्तार से नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रिक्रया को बहुत ही आसान तरीका बतया है |

पंजाब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए निम्लिखित सभी चरणों को फॉलो करे :-

चरण 1 :- जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nrega.nic.in

  • नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए या लिंक पर क्लिक करे |
NREGA Punjab Job Card List
  • वेबसाइट के होमपेज के मेनू सेक्शन में स्तिथ Login लिंक पर क्लिक करे |

चरण 2:- Login लिंक पर क्लिक करे

  • Login लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक ड्रापडाउन मेनू लिस्ट ओपन हो जाएगी
  • इसके बाद ड्राप डाउन मेनू में Quick Access ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद स्क्रीन में दिए गए ऑप्शन में से Panchayats GP/PS/ZP के ऑप्शन पर क्लिक करे |
nrega job card Login, Quick Acsess,
  • अब आप नए पेज पर पहुंच जाएगे यहाँ आप Gram Panchayats ऑप्शन पर क्लिक करे |
job card search punjab gram panchayat

यह भी पढ़े :- MGNREGA Wage Rate (state-wise)

चरण 3 :- Generate Reports

  • यहाँ आप Generate Reports ऑप्शन पर क्लिक करे |
job card generate report
  • अब आपकी स्क्रीन पर भारत देश के सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगी |
  • इसके बाद आप लिस्ट में से पंजाब के ऑप्शन पर क्लिक करे |
salect state
  • इसके बाद क्रमशः State, Financial Year, District, Block, Panchayat दर्ज करे |
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करे |
State, Financial Year, District, Block, Panchayat

चरण 4 :- R1 job Card Registration

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नरेगा से सम्बंधित विकल्प सेक्शन वाइज दिखाई देंगे |
  • अब आप R1 job Card Registration सेक्शन में स्तिथ Job Card/Employment Register के ऑप्शन पर क्लिक करे |
R1 job Card Registration
  • उपरोक्त सभी चरण पूरा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर NREGA Punjab Job Card List ओपन हो जाएगी |
नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट
  • नरेगा जॉब नंबर की सहायता से आप अपना नाम नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है |
  • Job card No.      
  • Category
  • Date of Registration       
  • Address
  • Villages
  • Panchayat          
  • Block
  • District 
  • Family Id:            
  • Name of Applicant                         
  • Age
  • Bank/Postoffice
  • Work Name                      
  • Total Amount of Work Done       
  • Payment Due
अमृतसर (Amritsar)बठिंडा (Bathinda)लुधियाना (Ludhiana)
फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib)फाजिल्का (Fazilka)गुरदासपुर (Gurdaspur)
होशियारपुर (Hoshiarpur)जालंधर (Jalandhar)कपूरथला (Kapurthala)
बरनाला (Barnala)मंझी (Mansa)मोगा (Moga)
पठानकोट (Pathankot)पटियाला (Patiala)मोहाली (Mohali)
फरीदकोट (Faridkot)संगरूर (Sangrur)तरनतारन (Tarn Taran)
मानसा (Mansa)रूपनगर (रोपड़) (Rupnagar (Ropar))नवांशहर (Nawanshahr)
श्री मुक्तसर साहिब (Sri Muktsar Sahib)श्री आनंदपुर साहिब (Sri Anandpur Sahib)———————-
  • Aadhaar card
  • Voter ID card
  • PAN card.
  • Ration card
  • Bank passbook
  • Passport-size photos
  • पता :- Ministry of Rural Development – Govt. of India Krishi Bhavan, Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110001 INDIA
  •  ईमेल :- jsit-mord@nic.in
  •  हेल्पलाइन नंबर :- 011-23386173

Q. NREGA Punjab Job Card List देखने के लिए किया मोबाइल नंबर की ज़रूरत पढ़ती है?

A. जी नहीं, बिना मोबाइल नंबर के भी NREGA Punjab Job Card List देख सकते है |

Q. नरेगा में काम करने पर कितने रुपया मिलता है?

A. दिहाड़ी 322 रुपया

Q. क्या NREGA Punjab Job Card List ऑनलाइन देख सकते है?

A. जी हाँ, आप इस आर्टिकल की सहायता से नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट आसानी से देख सकते है |

Q. नरेगा के तहत कितने दिन के रोज़गार की गारंटी मिलती है?

A. 100 दिन के रोज़गार की गारंटी प्राप्त होती है |

Q. क्या पंजाब जॉब कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है?

A. जी हाँ, आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से पंजाब जॉब कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड किया जा सकता है |

Leave a Comment