NREGA Karnataka Job Card List 2024- Online Check at nrega.nic.in

NREGA KARNATA

NREGA Karnataka के माध्यम से कर्नाटक राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिको को 100 दिनों का रोजगार मुहैया किया जा रहा है | देश के सभी राज्यो की तरह ही कर्नाटक में भी NREGA या MGNREGA जोयना का संचालन किया जा रहा है

यदि आप कर्नाटक राज्य के निवासी है और अपने नाम Nrega Karnataka जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप निचे लिखे आर्टिकल की सहायता से अपना नाम Nrega Karnataka Job Card List में देख सकते है और साथ आप ग्राम पंचायत लिस्ट भी देख सकते है

NREGA Karnataka Job Card List कैसे देखे

  • सबसे पहले NREGA की आधिकारिक वेबसाइट www.nrega.nic.in पर जाये |
  • आप इस लिंक www.nrega.nic.in पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
NREGA KARNATAKA JOB CARD LIST 2024- ONLINE चेक करे
  • नरेगा के होमपेज पर login के बटन पर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद एक ड्राप डाउन लिस्ट आएगी लिस्ट में आखरी विकल्प quick access का चयन करे |
  • quick access पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई लिस्ट आ जयेगी |
  • जिसमे आपको Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने पंचायत का पेज खुल जाएगा | जिसमे 3 विकल्प होंगे उसमे से आपको Gram Panchayats वाले विकल्प पर क्लिक करे |
  • उसके बाद ग्राम पंचायत नाम का अनुभाग आ जाएगा |
  • जिसमे से आपको Generate Reports वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने भारत के सभी राज्यो की सूची प्रकट हो जाएगी सूची में से कर्नाटक राज्य का चुनाव करे |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • Financial year
  • District
  • Block
  • Panchayat
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर Proceed के बटन पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत रिपोर्ट का पेज खुल जाएगा
  • जिसको 6 अनुभाग में बाटा गया है ये 6 अनुभाग निम्न है
  • R1. Job card/ Registration
  • R2. Demand Allocation & Muster roll
  • R3. Work
  • R4. Irregularities/ Analysis
  • R5. Ippe
  • R6. Registers
  • NREGA Karnataka job card list देखने के लिए अनुभाग मे R1. job card/ registration मे स्तिथ 4th विकल्प job card/ employment register पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने NREGA Karnataka Job Card List खुल जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है
  • NREGA Karnataka Job Card List में अपनी जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करके जॉब कार्ड को डाउनलोड, नरेगा पेमेंट, कार्य हुए दिनों की संख्या, रोजगार की पेशकश, रोजगार देने वाले का नाम इत्यादी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है
  • NREGA Karnataka जॉब कार्ड सूचि मे जॉब कार्ड धारको को अलग-अलग रंगो में दर्शाया गया है इस अलग-अलग रंगो का अर्थ निचे सूची में देख सकते है
ColorDescription
GreenJob card with photograph and employment availed
GrayJob card with photograph and no employment availed
SunflowerJob card without photograph and employment availed
RedJob card without photograph and no employment availed

Leave a Comment