Chhattisgarh NREGA Job Card List 2025: ऐसे देखें छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम

Chhattisgarh NREGA Job Card List 2025: महात्मा गांधी ग्रामीण गारंटी रोजगार योजना (मनरेगा) गरीब और बेरोजगार ग्रामीण श्रमिकों के लिए 2006 में शुरू की गई थी, इस योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों को 100 दिनों के लिए गारंटीकृत रोजगार प्रदान किया जाता है। जिस तरह देश भर में अलग-अलग राज्यों में इस योजना को को चलाया जा रहा है इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य में भी इस योजना का कार्यान्वयन सुचारू रूप से किया जा रहा है।

Chhattisgarh NREGA Job Card List

यदि आप छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं, और आपने छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है, तो आप Chhattisgarh NREGA Job Card New List में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं, कि आपका नाम नई लिस्ट में आया है या नही। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको छत्तीसगढ़ नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें और इससे संबंधित जानकारी के बारे में बताएंगे, जिसकी सहायता से आप आसानी से ऑनलाइन छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम शामिल होने पर श्रमिक को सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। इस जॉब कार्ड के माध्यम से श्रमिक को 100 दिन का गारंटी रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। नरेगा जॉब कार्ड पर श्रमिक पूरा विवरण जैसे कितने दिन काम किया, मजदूरी राशि, कितने दिन छुट्टी ली, काम करने की अवधि आदि दर्ज होती है। यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और आपने नरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है और छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड की नई सूची देखना चाहते हैं। तो आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Chhattisgarh NREGA Job Card New List ऑनलाइन देख सकते हैं। 

लेख किस बारे मेंChhattisgarh NREGA Job Card New List
योजना का नाम                 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA)
संबंधित विभाग                 ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
राज्य                                    छत्तीसगढ़
उद्देश्य                        नरेगा जॉब की नई लिस्ट में नाम चेक करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना
लाभार्थी                            छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिक
वर्ष                                     2025
लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया                   ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट का मुख्य उद्देश्य नरेगा योजना के तहत चयनित श्रमिकों को सूचित करना है कि उनका नाम नरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट में है, या नहीं। यदि श्रमिक का नाम नरेगा जॉब कार्ड की नई सूची में शामिल किया जाएगा, तो सरकार द्वारा श्रमिक को 100 दिन का गारंटी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 

  • छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट नरेगा योजना लाभार्थी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं।
  • नरेगा जॉब कार्ड पर श्रमिक का संपूर्ण विवरण दर्ज होता है जैसे कितने दिन काम किया, मजदूरी, कितने दिन छुट्टी ली, काम करने की अवधि आदि।
  • जिन नागरिकों ने नरेगा योजना के लिए आवेदन किया था वह अब नरेगा जॉब कार्ड की नई सूची में अपना नाम देख सकते हैं और जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से ग्रामीण श्रमिक 100 दिन का गारंटी रोजगार प्राप्त कर सकता हैं।
  • राज्य सरकार द्वारा हर साल नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट अपडेट की जाती है।
  • आवेदक की फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • राशन कार्ड या बिजली बिल

छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आप नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज Login मेनू पर क्लिक करे।
  •  इसके बाद Quick Access विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप Panchayats GP/PS/ZP Login के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आप Gram Panchayts के विकल्प को चुनें।
  • ग्राम पंचायत के विकल्प का चुनाव करने के बाद आप Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी, यहां छत्तीसगढ़ राज्य का चुनाव करें।
  • छत्तीसगढ़ राज्य का चुनाव करते ही आपके सामने एक बॉक्स खुलकर आएगा, जहां वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करके Proceed के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहां R1. Job Card/Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अंतिम चरण में मौजूद Job Card/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने NREGA जॉब कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगी, अब आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Balod (बालोद)Baloda Bazar (बलोदाबाजार)Balrampur (बलरामपुर)
Bijapur (बीजापुर)Bastar (बस्तर)Bemetara (बेमतरा)
Bilaspur (बिलासपुर)Champa (चांपा)Dantewada (दंतेवाड़ा)
Dhamtari (धमतरी)Dongargarh (डोंगरगढ़)Gariaband (गौरेबंद)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चांपा)Jashpur (जशपुर)Kabirdham (कबीरधाम)
Kanker (कांकेर)Korba (कोरबा)Kondagaon (कोंडागांव)
Mahasamund (महासमुंद)Mungeli (मुंगेली)Narayanpur (नारायणपुर)
Raigarh (रायगढ़)Raipur (रायपुर)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Sarangarh-Bilaigarh (सरंगढ़-बिलाईगढ़)Surajpur (सुरजपुर)Surguja (सुरगुजा)
Koriya (कोरिया)Raigarh (रायगढ़)Mungeli (मुंगेली)
  • jsit-mord[at]nic[dot]in
  • 011-23384707
Muster RollClick Here
Work StatusClick Here

Leave a Comment