NREGA Bihar Job Card List 2025: ऐसे देखें अपना नाम बिहार जॉब कार्ड लिस्ट में, जाने पूरी प्रक्रिया 

NREGA Bihar Job Card List 2025: नरेगा योजना देश के सभी अलग-अलग राज्यों में उपलब्ध है, बिहार राज्य में भी नरेगा योजना का कार्यान्वयन सुचारू रूप से किया जा रहा है और इस योजना के तहत बिहार राज्य के सभी पात्र श्रमिकों को 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

ऐसे में यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं, और नरेगा योजना के तहत कार्य करने के लिए जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NREGA Bihar Job Card List ऑनलाइन देख सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना चेक करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे। जिसकी सहायता से आप आसानी से नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।

NREGA Bihar Job Card List
NREGA Bihar Job Card List

बिहार नरेगा जॉब कार्ड महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत पात्र ग्रामीण श्रमिकों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक दस्तावेज़ है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा श्रमिकों को एक साल में 100 दिन का गारंटी रोज़गार प्रदान किया जाता है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ग्रामीण नागरिकों के लिए शुरू की गई थी। नरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे नागरिकों को नौकरी की गारंटी देती है जो इस योजना के लिए पात्र हैं। 

Article info                  Bihar NREGA Job Card List
योजना का नाम                 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA)
संबंधित विभाग                 ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
उद्देश्य                        जॉब कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की ऑनलाइन सुविधा
लाभार्थी                            बिहार के श्रमिक
राज्य                                     बिहार
वर्ष                                      2025
लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया                    ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/

नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट का मुख्य उद्देश्य बिहारी राज्य के उन सभी नागरिकों को यह सूचित करना है कि उनका नाम Bihar Job Card List में शामिल हुआ है, या नहीं। यदि बिहार जॉब कार्ड लिस्ट में व्यक्ति का नाम शामिल किया गया है, तो सरकार द्वारा उस व्यक्ति को नरेगा योजना के अंतर्गत एक साल के लिए 100 दिनों का गारंटी रोज़गार दिया जाएगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत और स्वतंत्र बनने में मदद करना है। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वतंत्र होने और पुरुषों के साथ मिलकर समाज को आगे बढ़ाने का अधिकार मिलता है।

  • यदि आपका नाम NREGA Bihar Job Card List में है, तो सरकार द्वारा आपको रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत नामांकित होने पर यदि व्यक्ति को किसी कारणवश रोज़गार नहीं मिला तो उस व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत पात्र श्रमिकों को सरकार द्वारा एक साल में 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया जाएगा।
  • श्रमिकों को प्रदान की जाने वाली मजदूरी सीधे आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • नरेगा बिहार जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • मनरेगा बिहार जॉब कार्ड योजना के तहत नामांकित होने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिक इस योजना के अंतर्गत रोज़गार प्राप्त करने के पात्र हैं।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

यदि आप बिहार राज्य के नागरिक हैं, और आपने नरेगा बिहार जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो अब आप नीच दी गई प्रक्रिया का उपयोग करके आसानी से ऑनलाइन अपना नाम NREGA Bihar Job Card List में चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद मेनू में Key Features पर क्लिक करें।
बिहार नरेगा जॉब कार्ड
  • इसके बाद ड्राप डाउन मेनू में Reports ओर फिर State पर क्लिक करें।
Bihar Job Card List
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहाँ Panchayats GP/PS/ZP Login के विकल्प पर क्लिक करें। 
Panchayats GP/PS/ZP Login
  • इसके बाद आपको एक नए पेज पर 3 विकल्प दिखाई देंगे, यहाँ आपको पहले विकल्प Gram Panchayats का चुनाव करना होगा।
Gram Panchayats
  • जैसे ही आप सबसे पहले विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहाँ आप Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करें।
Generate Reports
  • Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राज्यों की सुची खुल कर आ जाएगी, यहाँ आप बिहार राज्य का चयन करें।
Generate Reports
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें जैसे –
  1. राज्य का नाम
  2. वित्तीय वर्ष
  3. जिला
  4. ब्लॉक
  5. पंचायत का नाम
  • सभी जानकारी दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर करें।
  • अब आपके सामने Gram Panchayat Reports का पेज खुलेगा, यहाँ आपको R1. Job Card/Registration विकल्प के अंतर्गत मौजूद Job Card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Job Card/Employment Register
  • ऐसा करते ही आपके सामने NREGA Employment Register खुल जाएगा, अब आप Bihar NREGA Job Card List में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
Job card No.      CategoryDate of Registration      AddressWork Name      
BlockDistrict Family Id:            Name of Applicant          Total Amount of Work Done  
VillagesPanchayat         AgePayment DueBank/Postoffice
Araria (अररिया)Aurangabad (औरंगाबाद)Arwal (अर्वल)
Banka (बांका)Bhagalpur (भागलपुर)Begusarai (बेगूसराय)
Bhojpur (भोजपुर)Darbhanga (दरभंगा)Buxar (बक्सर)
East Champaran (पूर्वी चंपारण)Gopalganj (गोपालगंज)Gaya (गया)
Jamui (जमुई)Jehanabad (जिलानाबाद)Kaimur (कैमूर)
Katihar (कटिहार)Kishanganj (किशनगंज)Lakhisarai (लखीसराय)
Madhepura (मधेपुरा)Madhubani (मधुबनी)Munger (मुंगेर)
Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)Nalanda (नालंदा)Nawada (नवादा)
Patna (पटना)Purnia (पूर्णिया)Rohtas (रोहतास)
Saharsa (सहरसा)Samastipur (समस्तीपुर)Saran (सारण)
Sheikhpura (शेखपुरा)Sheohar (शिवहर)Sitamarhi (सीतामढ़ी)
Supaul (सुपौल)Vaishali (वैशाली)West Champaran (पश्चिमी चंपारण)
  • Phone:- 011-23384707
  • E-Mail:- jsit-mord@nic.in
 View daily attendanceClick Here
Nrega Payment DashboardClick Here

Q- नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे?

A- बिहार जॉब कार्ड लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है |

Q- क्या बिहार जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है?

A- जी, हां आप बिहार राज्य की नरेगा वेबसाइट से बिहार जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

Leave a Comment